पॉलीथिन बैन को लेकर छापेमारी, कई दुकानों से पॉलीथिन जब्त
- केलाखेड़ा खबर
- Aug 1, 2022
- 1 min read

रिपोर्ट-राहुल सक्सेना
केलाखेडा नगर में पॉलीथिन प्रतिबंध को लेकर तहसीलदार बाजपुर ने कार्रवाई की । कार्रवाई के तहत कई दुकानों में छापेमारी की गई। एकाएक सांय के समय तहसीलदार यूसुफ अली ने अपनी गाड़ी मेन मार्केट में रोक दूकनो पर पॉलीथिन प्रतिबंध को लेकर छापामारी शुरू कर दी जिससे आसपास के दूकानदारो में हडकंप मच गया। कई दुकान और फल वालों के पास से पॉलीथिन जब्त कर सख्त हिदायत दी गई।
तहसीलदार यूसुफ अली ने बताया कि आगे भी पॉलीथिन प्रतिबंध को लेकर छापेमारी अभियान चलाया जायेगा यदि किसी दूकानदार के पास प्रतिबंध पॉलीथिन मिलेगी तो जुर्माने की कार्यवाही की जायेगी।
Yorumlar