पुलिस ने एक व्यक्ति को चाकू समेत किया गिरफ्तार
- केलाखेड़ा खबर
- Mar 16, 2021
- 1 min read
केलाखेडा थाना पुलिस को उस वक्त कामयाबी मिली जब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर संदिग्ध और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत उप निरीक्षक मनोहर चंद , का .महेंद्र बिष्ट गश्त कर रहे थे। गश्त के दौरान मढैया हट्टू बेरिया मे एक संदिग्ध को पकड कर तलाशी लेने पर उसके पास एक नाजायज चाकू बरामद हुआ है। पकडे गये अभियुक्त ने अपना नाम फरियान पुत्र बब्बू अली निवासी डोंगपूरी थाना गदरपुर बताया। चाकू के साथ पकड़े अभियुक्त पर शस्त्र अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाहीं कर जेल भेजा गया।
Comments