पुलिस का कारनामा
- केलाखेड़ा खबर
- Feb 17, 2021
- 1 min read
गुड वर्क के चक्कर में प्रतिष्ठित व सीनियर सिटीजन को दे दिया भंगेडी व नशेडी का प्रमाण पत्र।

केलाखेडा पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक फोटो डालकर फोटो मे दिख रहे लोगो को भंगेडी व नशेडी बताकर उन्हे नशे के प्रति होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी देना बताया गया है जबकि वास्तविक्ता इसके उलट है। फोटो में दिख रहे लोगो मे से करीब सभी लोगो ने भांग व शराब का नशा करना तो दूर इन लोगो ने इस नशे को छू कर भी नही देखा होगा। पुलिस के इस कारनामे से क्षेत्र की जनता में रोष व्याप्त है।
मात्र सोशल मीडिया पर फोटो डालकर जिले के मुखिया की नजर में खुद को गुडवर्क करने वाला बाॅय दिखाकर नगर के सम्मानित व्यक्तियो को भंगेडी व नशेडी दिखाकर उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को तार-तार कर दिया। फोटो में दिख रहे लोगो का फोटो वायरल होते ही उनके पास रिश्तेदारो,दोस्तो व परिचितो के फोन आने शुरू हो गये है जिसके चलते यह लोग मानसिक पीडा के शिकार हुए पडे है।
Comentários