पोलियो उन्मूलन अभियान के अंतर्गत पोलियो दिवस पर बच्चों को निर्धारित बूथों पर पोलियो खुराक पिलायी
- केलाखेड़ा खबर
- Jan 31, 2021
- 1 min read

राहुल सक्सेना
केलाखेड़ा। पोलियो उन्मूलन अभियान के अंतर्गत रविवार को पोलियो दिवस पर शून्य से पांच वर्ष तक बच्चों को निर्धारित बूथों पर पोलियो खुराक पिलायी जा रही है। पीएचसी स्तर पर इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है।

राष्ट्रीय पल्स पोलियो सघन अभियान के अंतर्गत बूथ का शुभारंभ डॉ गौरव सिन्हा ने बच्चे को पोलियो खुराक पिलाकर किया। रविवार यानि आज पोलियो दिवस है। पीएचसी के अंतर्गत नगर व देहात क्षेत्र में निर्धारित 164 बूथों पर बच्चों को पोलियो खुराक पिलायी जा रही हैं। यह जानकारी देते हुए प्रा स्वास्थ्य केंद्र के डा. गौरव सिन्हा ने बताया कि निर्धारित उपरोक्त बूथों पर शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चो को पोलियो दवा पिलायी जा रही है। पोलियो खुराक पिलाने के लिए 94 टीमें बनाई गई हैं जो सोमवार से टीमें घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो ड्राप्स पिलाएंगी। इस मौके पर नगर पंचायत केलाखेड़ा के वार्ड मेंबर जितेंद्र चांनना ,नसीम खाॅ, फरीद , मोहम्मद रिजवान एवं समस्त चिकित्सा स्टाफ कुमारी निधि श्रीमती शाहिस्ता, विजय वाटला, दिगंबर लेखक शैलेंद्र, कठैत , गजेंद्र भंडारी श्रीमती बृजबाला शर्मा एवं ओपी उपस्थित थे।
Comments