पोलियो अभियानः-बूथो पर पिलाई गई पोलियो खुराक
- केलाखेड़ा खबर

- Jun 27, 2021
- 2 min read
हाउस-टू-हाउस टीम सहित पर्याप्त संख्या में सुपरवाइजर को अलर्ट मोड में रखा गया हैः- डा0 पंकज माथूर

रिपोर्ट-राहुल सक्सेना
केलाखेडा। पल्स पोलियो सप्ताह के पहले दिन नगर व आस पास के इलाको मे जगह-जगह बच्चो को पोलियो खुराक पिलाने का सिलसिला चलता रहा। सुबह से ही नगर व आस-पास के इलाको मे वैक्सीनेटरो द्वारा बूथ्ंा केन्द्रो पर बच्चो को पोलियो खुराक पिलाने का सिलसिला शुरू हो गया था। प्रा0 स्वा0 केन्द्र केलाखेडा मे आयूष विभाग के एमओ डा गौरव सिन्हा व बाजपुर मे बाजपुर अधीक्षक डा पंकज माथूर ने पोलियो बूथ का उदघाटन करते हुए कहा कि पोलियो का वायरस लम्बे समय से समाज के लिए एक अभिशाप बना हुआ है व सभी के प्रयास से इसका खात्मा संभव है। वीपीएम संजीव पाल ने जानकारी मे बताया कि इस बार 31525 बच्चो को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया था जिसमे 14105 बच्चो को ही दवाई पिलायी गयी इसके लिये 164 बूथ 32 सुपरवाइजर नियुक्त किये गये थे, पुरे बाजपुर ब्लाक का यह कार्यक्रम इस बार 45प्रतिशत ही रहा। विश्व स्वास्थय संगठन के मांनीटर अजय कुमार ने पोलियो बूथो का निरिक्षण किया। इस अवसर पर डा ऋषि गुप्ता, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक रामेश्वर सिंह,संजीव पाल,ऊषा,शीतल,विजय वाठला,दिग्मबर लेखक,रमनदीप कौर,आादि लोग थे।

बाजपुर अधीक्षक डा पंकज माथूर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देश के आलोक में 27 जून से 03 जुलाई तक पल्स पोलियो अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसके तहत 0 साल से लेकर 5 साल तक के बच्चों को घर-घर जाकर दो बूंद जिंदगी की खुराक पिलाई जाएगी। पल्स पोलियो अभियान की सफलता के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। इस के लिए हाउस-टू-हाउस टीम सहित पर्याप्त संख्या में सुपरवाइजर, को अलर्ट मोड में रखा गया है। हाउस-टू-हाउस टीम में आंगनबाड़ी, आशा, एएनएम, वोलेंटियर्स को लगाया गया है।




Comments