पानी में डूबने से दो मासूमो की मौत
- केलाखेड़ा खबर
- Jun 16, 2021
- 1 min read
परिजनो का रो-रो कर बुराहाल।
सीओ ने किया मौका मुआयना

केलाखेडा। थाना क्षेत्र के गांव भव्वानगला में ईंट भट्ठे के पीछे बने गड्ढे में बरसात का पानी भरा था जिसमेे बुद्ववार दोपहर को नहाने गये दो मासूमों की डूबने से मौत हो गई। सूचना पर ग्रामीण पहुंचे और गड्ढे मे भरे पानी से दोनों को बाहर निकाल आनन-फानन मे केलाखेडा के सरकारी अस्पताल ले गये जहाॅ पर गंभीर स्थिति को देखते हुए बाजपुर सीएचसी रेफर कर दिया। बाजपुर सीएचसी ले जाने से पूर्व ही दोनो मासूमो की मौत हो गई। सूचना पर थानाध्यक्ष केलाखेडा व पुलिस क्षेत्राधिकरी बाजपुर मय फोर्स के घटना स्थल पर पहुचे।

पुलिस क्षेत्राधिकारी बाजपुर वंदना वर्मा ने घटनास्थल पर पहुचकर मौका मुआयना कर मामले की जानकरी ली। जिसके बाद पुलिस ने दोनो शवो को कब्जे मे लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि तहरीर आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।

Comments