निर्जला एकादशी चने एवं शरबत का किया गया वितरण
- केलाखेड़ा खबर
- Jun 18, 2024
- 1 min read

केलाखेडा। निर्जला एकादशी के अवसर पर केलाखेडा के शिव मन्दिर के सामने छबील लगाकर वहा से गुजरने वाले राहगीरो को मीठा शर्बत पिलाया गया चने बांटे गये। इस दौरान राहगीरो ने शर्बत पीला रहे सेवादारो की प्रशंसा की। वही सतीश सुधा ने बताया कि निर्जला एकादशी पर प्यासे लोगो को पानी पिलाने की प्रथा पौराणिक है। सेवादारो में सार्थक अरोरा,असिम छाबडा,सोनू चौधरी,सार्थक चानना,दीक्षांत यादव,अंिकत गुप्ता,अन्नू गुप्ता, गगन अग्रवाल,दक्ष कालडा,रवि,चम्पू पाण्डेय,लवकेश शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

Comments