नियम विरूद्व प्रतिबंधित क्षेत्र में बस लाने पर बस को किया सीज
- केलाखेड़ा खबर
- Jul 29, 2023
- 1 min read

केलाखेडा। करबला में ताजियो के आने व मेले मे आने वाली भिड को देखते हुए थानाध्यक्ष ने हाईवे केलाखेडा मोड़ से नगर के अन्दर बसो व भारी वाहनो का प्रवेश निषेघ कर रखा था। बसो व भारी वाहनो के मेला क्षेत्र से नगर के अन्दर आने से किसी घटना के होने की आशंका थी जिस कारण वाहनो का प्रवेश निषेध किया था पंरतु एक बस जो यात्रियो को लेकर नगर में प्रतिबंधित क्षेत्र से होते हुए आ रही थी को थानाध्यक्ष ललित मोहन रावल द्वारा मना कर हाईवे से जाने की बात कही गई परंतु वह जबरन प्रतिबंधित क्षेत्र में नियम विरूद्व बस को भीड के अन्दर ले आया जिस पर करबला मोड पर तैनात पुलिस ने बस को सीज कर दिया।

थानाध्यक्ष ललित मोहन रावल ने बताया कि बस चालक को प्रतिबंधित क्षेत्र में बस लाने से मना किया गया था लेकिन वह जबरन बस को प्रतिबंधित क्षेत्र में भीड के अन्दर ले आया ,कोई दूर्घटना भी घटित हो सकती थी बस चालक के पास वाहन से संबधित कोई कागजात भी उपलब्ध नही थे जिस कारण बस को सीज कर दिया गया।
Comments