नशा मुक्ति अभियान को लेकर निकाली गई जागरूकता रैली
- केलाखेड़ा खबर
- Sep 7, 2022
- 1 min read

रिपोर्ट-राहुल सक्सेना
केलाखेडा। नशा मुक्ति अभियान के तहत जागरुकता रैली निकाली गई। रैली में नशापान से होने वाले नुकसान को बताते हुए छात्राओं ने आम लोगों को जागरूक किया। साथ ही नशा नहीं करने से होने वाले लाभ को बताते हुए नारे भी लगाए गए। बड़ी संख्या में छात्राओं ने इस रैली में भाग लिया।
रैली का शुभारंभ थानाध्यक्ष ललीत मोहन रावल द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। थानाध्यक्ष द्वारा रैली के शुभारंभ पर सभी विद्यार्थियों को नशा नहीं करने की शपथ दिलाई एवं नशे से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान बच्चों ने शहर के विभिन्न मार्गों और चौराहों पर होकर नशा नहीं करने के स्लोगन नारों के साथ लोगों को संदेश देते हुए नशा मुक्ति अभियान की जागरूक रैली निकाली।
पुलिस ने समाज में निरंतर फैल रहे नशे को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी नशे को लेकर खासी प्रभावित है। इसे बचाने के लिए समाज के हर वर्ग को सामने आना होगा, नहीं तो समाज को नशे के दुष्परिणामों का सामना करना पड़ेगा। समाज के हर वर्ग से नशा को मिटाने में सहयोग की अपील करते हुए नशामुक्ति अभियान में भागीदारी देने की अपील करते हुए कहा कि नशे के कारोबारियों की सूचना पुलिस को दी जाए। सूचना देने वाले का नाम व पता पूरी तरह से गुप्त रखा जायेगा।
Yorumlar