नशे के बाजार के बडे मगरमच्छ है दोनो गिरफ्तार अभियुक्त
- केलाखेड़ा खबर

- Jul 15, 2021
- 1 min read
काफी समय से कर रहे थे क्षेत्र में स्मैक की सप्लाई

रिपोर्ट -राहुल सक्सेना
केलाखेडा। मानव जीवन को नष्ट कर देने वाले नशे की सप्लाई क्षेत्र में विगत दिवस पकडे गये दोनो तस्कर पिछले काफी लम्बे समय से कर रहे थे जिसमे अपनी चतुरता के चलते दोनो हर बार आराम से क्षेत्र में स्मैक की खेप बेचकर मोटी रकम वसूल कर निकल जाते थे परंतु थानाध्यक्ष भुवन चन्द जोशी की रणनीति के चलते इस बार वारिस व मो0 सगीर को सलाखो के पीछे तक खींच लाई। क्षेत्र में पहली बार इतनी अधिक मात्रा में स्मैक की खेप पकडी गई है। दोनो अभियुक्तो के पकडे जाने से क्षेत्र में नशे के कारोबार पर प्रतिकूल प्रभाव पडेगा।
नशे के कारोबारियो के लिए काल साबित हो रहे है थानाध्यक्ष व उनकी टीम
जनवरी माह से थानाध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने के बाद थानाध्यक्ष भुवन चन्द जोशी ने मात्र सात माह मे ही क्षेत्र में नशे का कारोबार कर रहे तस्करो की कमर तोड कर रख दी है। जिसमें उनके द्वारा सात माह में 37 अभियोग आबकारी अधिनियम के अन्र्तगत दर्ज किये गये व सात अभियोंग एनडीपीएस एक्ट के अन्र्तगत दर्ज कर करीब 50 नशे के व्यापारियो को सलाखो के पीछे पहुचाया गया है। क्षेत्र में नशे के तस्करो के विरूद्व थानाध्यक्ष की मजबूत रणनीति व दूरदर्शिता के चलते अब तक इतने लोग जेल की हवा खा रहे है।




Comments