नशे के कारोबारियो पर थानाध्यक्ष की एक और चोट, दो तस्कर गिरफ्तार
- केलाखेड़ा खबर

- Jul 14, 2021
- 2 min read
नशे के कारोबारियो के लिए काल साबित हो रहे है थानाध्यक्ष व उनकी टीम
रिपोर्ट -राहुल सक्सेना

केलाखेड़ा थानध्यक्ष भुवन जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी टीम नशे से जुडे इन बडे कारोबारियो की गिरफ्तारी के लिए काफी समय से प्रयासरत थी। मंगलवार सांय को सूचना मिली कि वारिस पुत्र मो0 उमर निवासी ग्राम खेलम ,थाना अलीगंज ,जिला बरेली उ0प्र0 व मो0 सगीर पुत्र अब्दुल गफूर निवासी ग्राम खेलम थाना अलीगंज जिला बरेली उ0प्र0 स्मैक की बडी खेप मोटरसाईकिल संख्या UP25CW 0751 हीरो डीलक्स से लेकर क्षेत्र मे आ रहे है ,जिस पर थानाध्यक्ष भुवन चन्द जोशी ने करबला मोड पर बेरिया चैकी इन्चार्ज मनोहर चंद की अगुवाई में चैकिंग कर रही पुलिस टीम को एर्लट कर दिया उसी समय उक्त नामित दोनो अभियुक्त बाईक से करबला मोड से गुजरने लगे तो पुलिस टीम ने इन्हे घेर लिया तथा क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा को सूचित किया गया। वंदना वर्मा की मौजूदगी मे दोनो अभियुक्तो की जामा तलाशी ली गई तो वारिस के कब्जे से 32.13 ग्राम व सगिर क कब्जे से 21.64 ग्राम दोनो के पास से कुल 53.77 ग्राम स्मैक बरामद हुई। जिसकी अन्र्तराष्ट्रीय बाजार मे मूल्य करीब 20 लाख रुपये है। पुलिस टीम में सीओ बाजपुर वंदना वर्मा,थानाध्यक्ष भुवन चंद जोशी,उप0मनोहर चंद,आरक्षी इरशाद उल्ला,देवरसाज ,महेन्द्र सिंह व महिला आरक्षी दीपिका गोस्वामी थे।
बरेली के हैं स्मैक तस्कर
पुलिस के द्वारा पूछताछ के दौरान उन लोगों ने बताया कि वे लोग स्मैक को मिलक रामपुर के छोटू नाम के व्यक्ति से खरीद केलाखेड़ा बाजपुर क्षेत्र में उँचे दाम पर बेचकर मुनाफा कमाते थे। गिरफ्तार तस्करों ने अपनी पहचान वारिस पुत्र मो0 उमर निवासी ग्राम खेलम ,थाना अलीगंज ,जिला बरेली उ0प्र0 व मो0सा0 में पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम मो0 सगीर पुत्र अब्दुल गफूर पता ग्राम खेलम थाना अलीगंज जिला बरेली उ0प्र0 की है।




Comments