नर्सिंग डे- समाज के लिए नर्सों के योगदान को नमनः- डा0 माथुर
- केलाखेड़ा खबर
- May 12, 2021
- 1 min read

बाजपुर अधीक्षक डा0पंकज माथुर ने नर्सिग डे पर कहा कि पूरी दुनिया पिछले सवा साल से भी अधिक समय से कोरोना संक्रमण से जूझ रही है। अभी तक दुनिया भर में लाखो लोगों की मौत हो चुकी है जबकि करोड़ो से भी ज्यादा लोगों के प्राण बचाने में भी सफलता मिली है। इन करोड़ों लोगों की जान बचाने में सबसे बड़ा योगदान रहा है नर्सों का, जो खुद के संक्रमित होने के खतरे के बावजूद जान की परवाह किए बिना ज्यादा से ज्यादा लोगों की जान बचाने में जुटी हैं। हर साल 12 मई को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर इन तमाम नर्सों के इसी योगदान को नमन करना बेहद जरूरी है। कोरोना संकट के वर्तमान दौर में दुनियाभर में नर्सें जिस सेवाभाव से मरीजों की जान बचाने में जुटी हैं, ऐसे में उनके योगदान को नमन करना और उन्हे प्रोत्साहित करना बेहद जरूरी है।
Comments