नये विद्युत संयोजन हाउस टैक्स से नही किये गये तो होगा धरना-प्रदर्शन
- केलाखेड़ा खबर

- Oct 19, 2023
- 1 min read
अधिशासी अभियंता विवेक कांडपाल पावर कॉरपोरेशन दोराहा को सौपा ज्ञापन

केलाखेडा। विद्युत संयोजन कराना है तो मकान की रजिस्ट्री लाओ विद्युत विभाग कर्मियो द्वारा मांगे जाने से नगर की जनता में आक्रोश पैदा हो रहा है। जनता का कहना है कि पूर्व मे नये विद्युत संयोजन (कनैक्शन) हाउस टैक्स से हो जाया करते थे परंतु वर्तमान मे विभाग द्वारा नये विद्याुत कनेक्शन के लिए मकान की रजिस्ट्री मांगी जा रही है जबकि केलाखेडा नगर में अधिकतर मकान स्वामियों के मकानो की रजिस्ट्री है ही नही।
नये विद्युत संयोजन (कनैक्शन) हाउस टैक्स से करने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष अकरम खॉ ने सभासद फरीद,जितेन्द्र चानना,सभासद पति हनिफ के साथ अधिशासी अभियंता विवेक कांडपाल पावर कॉरपोरेशन दोराहा को एक ज्ञापन सौप कहा कि यदि 03 दिन के अन्दर विभाग द्वारा नये विद्युत संयोजन (कनेक्शन) हाउस टैक्स से नहीं किये जाते है तो वह धरना देने के लिए बाध्य होंगे।




Comments