नगर में करीब 63%लोगो ने किया मतदान,कोविड-19 के नियमो का स्वास्थ्य विभाग कर्मियों ने करवाया पालन।
- केलाखेड़ा खबर
- Feb 14, 2022
- 1 min read
देखिये नगर में कहा कितने पड़े मत

रिपोर्ट- राहुल सक्सेना
केलाखेड़ा। नगर में करीब 8640 मतदाताओं में से करीब 5440 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया । नगर व क्षेत्र में शांतिपूर्वक मतदान हुआ। नगर में सभी बूथों पर सुबह आठ बजे मतदान शुरु हुआ । मतदान से पूर्व ही मतदाता अपने - अपने बूथों पर लाइन लगाकर खड़ें हो गये । वोट डालने से पूर्व प्रत्येक वूथ पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा मतदाताओं को सेनीटाइज किया गया , थरर्मल स्केनर से तापमान नाम गया तथा मास्क न होने पर मास्क दिया गया और हैण्ड ग्लवस भी दिये गये ।इसके बाद वोट डालने के लिए भेजा गया । डॉ भव्या जायसवाल व डॉ गौरव सिन्हा ने प्रत्येक बूथ का निरीक्षण भी किया। क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया ।

वहीं मतदान केन्द्रों पर निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए पुलिस व्यवस्था की गयी थी । विभिन्न दलों के प्रत्याशियों ने भी बूथों का भ्रमण कर अपनी - अपनी जीत का दावा किया ।
कहा कितने पड़े मत
बूथ संख्या कुल वोट। पड़े वोट
150. 813. 515
151. 821. 508
152. 1232. 801
153 1041. 722
154. 922. 587
155. 815. 567
156. 1053. 710
157. 1023. 571
158 920 459
ग्राम रंम्पूराकाजी में 880 में से 621 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

Comments