नगर पंचायत उपचुनावः- मतदान शांतिपूर्ण माहौल में शुरू
- केलाखेड़ा खबर
- May 19, 2022
- 1 min read
मतदाता अपना मत देने की बारी आने का बेसब्री से कर रहे इंतजार,पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा सुरक्षा व्यवस्था का ले रही जायजा

रिपोर्ट-राहुल सक्सेना।
नगर पंचायत उपचुनाव का मतदान शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हुआ। केलाखेडा के 09 बूथों पर 7525 मतदाता अपने मतों का उपयोग करेंगे। इस दौरान सुबह 7 बजे से ही नगर के मतदाताओं में मतदान के प्रति भारी उत्साह देखा गया।

मतदान के क्रम में सभी वार्डो की भीड़ मतदान केंद्रों पर पहुंची। वहां देखते ही देखते लंबी कतारें लगने लगी। मतदाता अपना मत देने की बारी आने का बेसब्री से इंतजार करते दिखे।

इधर, पुलिस प्रशासन ने मतदान को लेकर पूरे क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं। सभी मतदान केन्द्रो पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों पर पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है। साथ ही पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा नगर का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रही हैं, ताकि शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न हो सके
Comments