नगर पंचायत उपचुनाव- 7525 मतदाताओं में से 5421 मतदाताओं ने किया मतों का प्रयोग ।
- केलाखेड़ा खबर
- May 19, 2022
- 1 min read
देखे किस वार्ड में कितने पड़े मत
केलाखेड़ा । केलाखेड़ा नगर पंचायत के उपचुनाव में 72.03 प्रतिशत मतदान हुआ ।
●पुलिस थाना वार्ड नम्बर 01 में कुल 853 मतदाताओं में से 593 मतदाताओं ने मतदान किया । ●गांधीनगर वार्ड नम्बर 02 में कुल 1065 मतदाताओं में से 742 मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया । ●मुजफ्फरनगर वार्ड नम्बर 03 में कुल 521 मतदाताओं में से 367 मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया । ●जामा मस्जिद वार्ड नम्बर 04 में कुल 796 मतदाताओं में से 566 मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया । ●कादरी मस्जिद वार्ड नम्बर 05 में कुल 1024 मतदाताओं में से 709 मतदाताओं ने मतों का प्रयोग किया । ●फिदानगर वार्ड नम्बर 06 में कुल 781 मतदाताओं में से 559 मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया । ●आजादनगर वार्ड नम्बर 07 में कुल 716 मतदाताओं में से 520 मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया । ●रत्नमडैया वार्ड नम्बर 08 में कुल 1084 मतदाताओं में से 827 मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया । ●शास्त्रीनगर वार्ड नम्बर 07 में कुल 718 मतदाताओं में से 538 मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया । सुबह-सुबह लोगों की लंबी कतारें देखी गई लेकिन दोपहर के बाद धीमी गति व शांतिपूर्वक तरीके से मतदान हुआ । मतदान के दौरान केलाखेड़ा थानाध्यक्ष भुवन चंद जोशी पुलिस फोर्स के साथ तैनात रहे । इस मौके पर गन्ना उपायुक्त उत्तराखंड जय भारत सिंह,उपजिलाधिकारी बाजपुर राकेश चन्द्र तिवारी,एसपी क्राइम रुद्रपुर/काशीपुर मनोज कुमार कत्याल,सेक्टर मजिस्ट्रेट यूसुफ अली,महिपाल कुमार,नरेन्द्र सिंह अधिकारी,गणेश पांडे,बेरिया चौकी इंचार्ज अर्जुन सिंह,सकैनिया चौकी इंचार्ज राहुल राठी,मोहम्मद कामिल,हिमांशु चौधरी आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद थे ।
Comments