नगर पंयायत अध्यक्ष ने विकास कार्यो का किया शिलान्यास
- केलाखेड़ा खबर
- May 26, 2021
- 1 min read

रिपोर्ट-राहुल सक्सेना
केलाखेडा नगर पंचायत अध्यक्ष ने विकास कार्यो का शिलान्यास किया। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि केलाखेडा मे विकास की कार्यो की कोई कमी नही रहेगी।
केलाखेडा नगर पंचायत अध्यक्ष हामिद अली ने बुद्ववार को कई योजनाओं का शिलान्यास किया। मौके पर अध्यक्ष ने वार्ड 3 मुजफ्फरनगर मे एनएच 74 से जफर , रियासत,शाहिद व अफसर अली के मकान व साथ की गलियों मे टाईल्स रोड तथा नाली निर्माण कार्यो का 15 वाॅ वित आयोग के अन्तर्गत निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष हामिद अली ने उपस्थित लोगों को अपने संबोधन में कहा कि पूरा शहर साफ रहे, सुसज्जित रहे व क्षेत्र में विकास हो इसके लिए उन्होंने निरंतर प्रयास किया है। मौहल्ले वासियो ने कहा कि नगर नपं अध्यक्ष हामिद अली के नेतृत्व में केलाखेडा में विकास हो रहा है। पहले केलाखेडा नगर मे इतनी साफ सफाई नहीं रहती थी जिस तरह हामिद अली के अध्यक्ष बनने के बाद वर्तमान में साफ सफाई हो रही है।
Comments