नियमो का उलंधन करने पर मुकदमा दर्ज।
- केलाखेड़ा खबर
- Jun 3, 2021
- 1 min read

केलाखेडा। थाना प्रभारी भुवन जोशी ने बताया कि लाॅकडाउन के नियमो का उल्लंधन करने के आरोप मे
केलाखेडा मे कपडे की दुकान स्वामी जगीर चन्द्र पुत्र श्याम चन्द निवासी टाण्डा खेम थाना केलाखेडा,चूडियो की दूकान स्वामी नाजिर अली पुत्र मोहम्मद, इब्राहिम पुत्र जाहिद निवासी नन्दपुर नरका टोपा बाजपुर के खिलाफ धारा 188/269/270 IPC व 51 (ख) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया व एक बाईक MV ACT मे सीज की।
Comentarios