नाबालिक लडकी को भगा ले जाने का आरोप ,केस दर्ज
- केलाखेड़ा खबर
- Feb 21, 2021
- 1 min read
पुलिस ने अपहरण का मामला किया दर्ज

रिपोर्ट -राहुल सक्सेना
केलाखेडा । नाबालिक लडकी को एक युवक भगा कर ले गया पीडित पिता ने नामदर्ज रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस से कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए लडकी व आरोपी की तलाश शुरू कर दी। पिता ने पुलिस से अपनी पुत्री की जान के खतरे की आशंका भी जताई है।
मामला थाना क्षेत्र केलाखेडा के गांव बद्रीपरु का है। गाॅव निवासी रेमश सिंह ने एफआई आर दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि ग्राम बांसखेडा का एक युवक उसकी पुत्री को उसके घर से बहला-फुसलाकर लेकर आया और जिला रामपुर के ग्राव निवासी एक युवक के हवाले कर दी। पिता को आशंका है कि उसकी पुत्री के साथ कोई भी अनहोनी भी हो सकती है।
मामले मे थानाध्यक्ष भुवन जोशी ने बताया कि लडकी के पिता की तहरीर पर आरोपी पर अपहरण का मुकदमा दर्ज हुआ है। लडकी और आरोपी की तलाश की जा रही है। अरोपी के बारे मे गहराई से पता भी किया जा रहा है। जल्द ही लडकी व आरोपी का पता चल जायेगा।
Comments