धूमधाम से निकला जुलूस ए मोहम्मदी, जश्न में डूबे लोग
- केलाखेड़ा खबर
- Sep 16, 2024
- 1 min read

केलाखेडा। बारावफात पर नगर में जगह-जगह जुलूस-ए-मोहम्मदी जामा मस्जिद कमेटी व केलाखेडा क्षेत्र के मस्जिदो के इमाम के नेतृत्व में धूमधाम से निकाला गया। इस दौरान मुस्लिम समुदाय में एक अलग ही रौनक दिखाई दे रही थी। मानो, जुलूस में शामिल होने के लिए पूरा जनसैलाब ही उमड़ पड़ा हो। लोग हाथों में झंडे लिए झांकियां निकालकर जश्न में मिठाई बांट रहे थे। जुलूस-ए-मोहम्मदी जामा मस्जिद से शुरू हुआ जो मुज्जफरनगर चौराहे से वापस होते हुए ईदगाह सोसाइटी रोड से होते हुए अस्पताल चौराहे से कादरी मस्जिद सरकडी रोड, रत्नमढैया से वापस आकर फिदानगर होते हुए वापस जुलूस जामा मस्जिद पर पहुंचा जहा पर नियाज फातेहा पढकर दुआ मांगी गई। जुलूस-ए-मोहम्मदी के दौरान अस्पताल चौराहे पर मोती मस्जिद के इमाम ने तकरीर करी,कादरी मस्जिद चौराहे पर कादरी मस्जिद के इमाम व जामा मस्जिद के इमाम ने तकरीरे पेश की।
Comments