धार्मिक भावनाओ को ठेस पहुंचाने को लेकर मुस्लिम समुदाय ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
- केलाखेड़ा खबर
- Apr 13, 2021
- 1 min read

केलाखेडा विगत दिनो डासना के मंहत यर्ती नरसिंहघानंद सरस्वती के द्वारा मुस्लिम समुदाय के पैगम्बर हजरत मोहम्द सल्लल्लाहो अलेही वसल्लम के लिए अपशब्दो का प्रयोग किया गया है। जिसको लेकर समस्त मुस्लिम समाज में खासा रोष व्याप्त है। जो किसी भी सभ्य समाज के लिए उचित नही है। आज इसी बात को लेकर केलाखेडा के मुस्लिम समुदाय के द्वारा केलाखेडा नगर मे जूलुस निकाल मंहत के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भडकाने के लिए उचित कार्यवाही करने का ज्ञापन थाना अध्यक्ष केलाखेडा के माध्यम से राष्ट्रपति को प्रेषित किया गया।

Comments