दो किलोग्राम चरस के साथ नशे का सौदागर गिरफ्तार
- केलाखेड़ा खबर
- Nov 22, 2021
- 1 min read
केलाखेडा-
नशे का सौदागर पीआरडी में वर्ष 2008 से है तैनात
पकड़ी गई चरस की कीमत 50 लाख रुपये आंकी गयी है।

रिपोर्ट- राहुल सक्सेना
उत्तराखंड पुलिस द्वारा राज्य के युवाओं को नशे के जाल से बचाने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन क्रैकडाउन को एक और बड़ी सफलता मिली। केलाखेडा पुलिस ने बड़ी मात्रा में स्मैक के साथ नशे के सौदागर को दबोचा।
पुलिस ने ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत नशा तस्करों को बड़ा झटका दिया है। पुलिस ने दो किलो ग्राम चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है अंतरराष्ट्रीय बाजार में पकड़ी गई चरस की कीमत 50 लाख ़ रुपये आंकी गयी है।
मामले का खुलासा पुलिस अधीक्षक काशीपुर ने किया ,पुलिस अधीक्षक काशीपुर प्रमोद कुमार ने बताया कि थाना केलाखेडा में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था तभी मुखबिर की सूचना पर
बेरिया रोड़ अम्बे ईट भट्टे के पास जारत पर मोटर साइकिल संख्या UK 06 BB 5897 पर बैठे व्यक्ति के पास पहुंच मय मोटर साईकिल के मौके पर ही पकड़ लिया। पुलिस ने जब आरोपी की तलाशी ली तो उसके पास से दो किलो ग्राम चरस बरामद हुई।
नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम समसाद खाँ पुत्र राज खाँ निवासी वार्ड न0 4 चिकित्सालय बार्ड केलाखेड़ा थाना केलाखेड़ा जनपद उधमसिहनगर उम्र 40 वर्ष बताया। यह भी बताया कि वह PRD ब्लाक बाजपुर में वर्ष 2008 से कार्यरत है वर्तमान मे वह आफ ड्यूटि चल रहा है। वह चरस पिथौरागढ के थल मुन्सयारी क्षेत्र के अलग- अलग गाँवों से इकट्टा कर यहां लाकर अच्छे दाम में बेचता है।
पुलिस टीम में प्रशिक्षु उपाधीक्षक बाजपुर वैभव सैनी,केलाखेडा थानाध्यक्ष भुवन जोशी,उ0नि0 नरेन्द्र सिंह अधिकारी,मनोहर चंद,कानि0 इरशाद उल्ला,रविन्द्र कुमार,देवराज सिंह थे।
Comentários