दूसरों का जीवन बचाने वाले लोगों के साथ की गई मारपीट
- केलाखेड़ा खबर

- Oct 25, 2022
- 1 min read
केलाखेड़ा। सरकारी अस्पताल में प्रसव मरीज लेकर आई 108 एंबुलेंस कर्मियो से मारपीट करने पर थाना केलाखेडा में 108 कर्मियो द्वारा तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की गई।
जानकारी मुताबिक मंगलवार की प्रातः केलाखेडा थाना क्षेत्र के रम्पुराकाजी से एक प्रसव महिला मरीज को 108 एंबुलेंस से केलाखेडा अस्पताल लाया जा रहा था एंबुलेंस केलाखेडा अस्पताल गेट पर पहुची तो वहा पर एक कार खडी थी जिसको हटाने के लिए एंबुलेंस ईएमटी व पायलट द्वारा कार स्वामी से कहा गया इस पर कार स्वामी भडक गये और एंबुलेंस ईएमटी व पायलट के साथ कार स्वामी ने मारपीट कर दी। एंबुलेंस ईएमटी राहुल व पायलट जैद ने लिखित तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाई की मांग की है।
यहां मौजूद लोगों ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि दूसरों का जीवन बचाने वाले लोगों के साथ इस तरह का व्यवहार माफी लायक नहीं है।




Comments