दूसरे समुदाय का युवक लडकी को लेकर भागा,विहिप ने दी आन्दोलन की चेतावनी
- केलाखेड़ा खबर
- May 1
- 1 min read
ग्राम बरवाला की नाबालिग लडकी का तीन दिन बाद भी नही मिला सुराग।

केलाखेडा। केलाखेडा के निकटवर्ती ग्राम बरवाला निवासी एक 14 वर्षीय एक लडकी तीन दिन पहले लापता हो गई थी, इस संबध मे शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया और लापता लडकी की तलाश मंे जुट गई। परंतु तीन दिन गुजर जाने के बाद भी लापता हुई नाबालिक लडकी का कोई सुराग नही मिला है। तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है।

ज्ञात हो कि 28 अप्रैल को बरवाला निवासी एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग पुत्री की गुमशुदगी की तहरीर थाना केलाखेडा मे दी थी उसके बाद पता चला कि दूसरे समुदाय का युवक उनकी नाबालिग पुत्री को लेकर फरार हो गया है। सूचना पर विहिप कार्यकर्ताओ ने थाना अध्यक्ष अशोक कुमार से मुलाकात कर लडकी की बरामदगी और आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की परंतु लडकी का कोई सुराग ना लगने के बाद 30 अप्रैल को विहिप गौ रक्षा दल के प्रांत मंत्री यशपाल राजहंश के अगुवाई में विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आक्रोश जताते हुए थाना प्रभारी अशोक कुमार का घेराव कर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाये। और जल्द लडकी बरामदगी और आरोपी युवक की गिरफ्तारी ना होने पर आन्दोलन की चेतावनी दी।

जल्द होगी लडकी की बरामदगी व आरोपी की गिरफ्तारी:- थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस टीमे लडकी की बरामदगी व आरोपी की तलाश मे जुटी है , पुलिस सीडीआर व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपना काम कर रही है जल्द ही लडकी की बरामदगी और आरोपी युवक की गिरफ्तारी हो जायेगी।
Comments