दूसरे थाने की पुलिस ने चोरी की साईकिले केलाखेडा से की बरामद
- केलाखेड़ा खबर
- Aug 21, 2022
- 1 min read

केलाखेडा नगर में उस वक्त हंगामा मच गया जब दूसरे क्षेत्र की पुलिस ने कबाड की दूकान पर जाकर खोजबीन शुरू की। बताया जा रहा है कि केलाखेडा नगर में पुलिस ने चोर की निशानदेही पर चोरी की साईकिलो को केलाखेडा नगर से बरामद किया है। इसमें केलाखेडा नगर के एक व्यक्ति की भी संंिलप्ता होना बताया जा रहा है।
केलाखेडा नगर में आज सांय दूसरे थाने की पुलिस को देख लोग असमंजस मे पड गये सबके जहन में एक ही सवाल था कि आखिर दूसरे क्षेत्र की पुलिस केलाखेडा में क्यो आई है लेकिन जब पुलिस ने केलाखेडा से चोरी हुई साईकिल बरामद की तो सबकी दूविधा दूर हो गई। लोगो ने बताया कि केलाखेडा का एक व्यक्ति भी साईकिल चोरी में संलिप्त है उसी ने चोरी की साईकिले खरीदी थी और स्क्रैप में बेच दी थी।
Commentaires