दूकान मे चोरी की वारदात सीसीटीबी में कैद
- केलाखेड़ा खबर
- Jul 28, 2022
- 1 min read

केलाखेडा। केलाखेडा के सरकड़ी रोड़ मे अज्ञात चोरो ने दूकान के शटर का ताला तोड़ दूकान से हजारो रू की कॉपर वायर चोरी को अंजाम दिया। चोरी की यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिससे मिले फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह चोर दुकान में घुसा हुआ है और फिर वहां उसने किसी तरह कॉपर की तार चोरी की। पुलिस ने घटना का सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले लिया है जिसके आधार पर पुलिस अब चोर की तलाश में जुट गई है।
केलाखेडा के सरकडी रोड़ पर आशीष कुमार तनेजा की दूकान है जहा पर बीती रात चोरो ने दुकान के ताले तोडकर कॉपर वायर चोरी कर लिया, चोरी की यह वारदात दूकान मे लगे सीसीटीबी कैमरे मै कैद हो गई जिसमें दिखाई दे रहा है कि चोर किसी तरह वायर चोरी कर,कट्टे मे लाद कर ले जा रहे है। दूकान मालिक आशीष कुमार के मुताबिक करीब 90 किलो कॉपर वायर चोरी होना बताया जा रहा है। वही केलाखेडा पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरो की तलाश में जुट गई है। थानाध्यक्ष भुवन जोशी का कहना है कि जल्द ही चोरो को पकड़ लिया जायेगा।
コメント