दुर्घटना- हाईवे पर बाईक व कार मे हुई जोरदार टक्कर बाईक सवार गंभीर रूप से हुए घायल।
- केलाखेड़ा खबर

- Sep 17, 2021
- 1 min read
रिर्पोट राहुल सक्सेना
केलाखेडा। केलाखेडा हाईवे फिदानगर मोड पर सड़क दूर्घटना मे तीन लोग घायल हो गये जिनमे से दो की हालत गंभीर है, तीनो दोनो घायलो को 108 से बाजपुर भिजवाया गया मौके पर थाना पुलिस पहुची।
जानकारी स्वार जिला रामपुर निवासी तीन युवक बाईक संख्या UP22AR8450 से फिदानगर से होंते हुए हाईवे पर गदरपुर की ओर जैसे ही मुडें तो तेज गति से आ रही कार संख्य UK06AP7181 ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे तीनो युवक घायल हो गये घायल तीनो युवको को 108 से सीएचसी बाजपुर भिजवाया गया बताया जा रहा है कि घायल दो युवको की हालत गंभीर है।







Comments