दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत
- केलाखेड़ा खबर
- Sep 3, 2022
- 1 min read
केलाखेड़ा। बाजपुर से आ रहा स्कूटी पर सवार एक व्यक्ति की केलाखेड़ा के भववानग्ला मोड़ पर दुर्घटना हो गईं जिससे स्कूटी सवार व्यक्ति के सर में गंभीर चोट आई। वही खड़े लोगो ने 108 से घायल व्यक्ति को बाजपुर के समुदायिक चिकित्सालय भिजवाया, बताया जा रहा है कि युवक ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया। स्कूटी सवार व्यक्ति किच्छा निवासी बताया जा रहा है जो बाजपुर से अपने घर जा रहा था।
Comentarios