दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने केलाखेडा से एक युवक को दबोचा
- केलाखेड़ा खबर

- Aug 28, 2021
- 1 min read
2014 से चल रहा था फरार

केलाखेड़ा। कई वर्षो से वांछित चल रहे उ0प्रदेश के रहने वाले एक अपराधी को फिल्मी स्टाइल में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने केलाखेडा मे मय अवैध तमंचे सहित धर दबोचा।
प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि बरसात के कारण एक बाईक सवार व्यक्ति सरकडी रोड पर खड़ा था तभी कार सवार युवकों को देखकर उक्त युवक वहां से बाईक लेकर भागने लगा। तभी सामने से आ रही दूसरी गाड़ी ने युवक की बाईक को टक्कर मार कर गिरा दिया , गिरते ही युवक ने अवैध तमंचा निकाल दिल्ली पुलिस पर तानना चाहा परंतु तभी गाड़ी से उतरे दिल्ली पुलिस के जवानों ने फिल्मी स्टाईल में युवक को मय अवैध तमंचे सहित दबोच लिया।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के एस0आई0 सुधीर राठी व विक्रम ने बताया कि उक्त युवक पकडे गये युवक का नाम जावेद उर्फ राकेश पुत्र तुल्लन खान निवासी गुलड़िया मीरंगंज जिला बरेली उ0प्र0 है। इस पर वर्ष 2014 में धारा 21/29 NDPS में मुकदमा पंजीकृत है, जो फरार चल रहा था जिसकी दिल्ली पुलिस को तलाश थी आज हम लोग अपनी टीम के साथ इसकी लोकेशन ट्रेक करते हुए आ रहे थे जिसको हमने केलाखेडा मे दबोच लिया।
लगातार लोकेशन बदल रहा था जावेद
जावेद खान की गिरफतार के बाद दिल्ली पुलिस कहा कि ऐसा लग रहा था जैसे हम भूत का पीछा कर रहे है जब तक पकडा नही गया तब तक यकिन करना बेहद मुश्किल था जावेद लगातार लोकेशन बदल रहा था आखिरकार आज हमे सफलता मिल ही गई।




Comments