दसवें गुरु श्रीगुरु गोविंद सिंह जी का जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया
- केलाखेड़ा खबर
- Jan 20, 2021
- 1 min read

रिपोर्ट-राहुल सक्सेना
केलाखेड़ा। दसवें गुरु श्रीगुरु गोविंद सिंह जी का जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया इस मौके पर नगर में विशाल प्रभात फेरी निकाली गई जिसका कई जगह लोगों ने भव्य स्वागत कर प्रशाद वितरित किया। इस मौके पर सिंह सभा गुरद्वारा में भव्य दिवान सजाया गया और रागी जत्थों ने शब्द कीर्तन कर संगत को गुरूवाणी से निहाल किया।
सिक्खों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज जी के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में नगर में विशाल प्रभात फेरी निकाली गई,प्रभात फेरी सिंह सभा गुरद्वारे से शुरू होकर मुख्य बाजार से होते हुए गहलोत मार्केट एवं गली मोहल्लों से होते हुए सिंह सभा गुरद्वारे में आकर समाप्त हुई। प्रभात फेरी का नगर में कई स्थानों पर लोगों ने जोरदार भव्य स्वागत किया और प्रशाद वितरित किया।

इस मौके पर सिंह सभा गुरद्वारे में भव्य दिवान सजाया गया जहां पर रागी जत्थों में बाबा करनैल सिंह, हरजिंदर सिंह आदि ने शब्द कीर्तन करते हुए संगत को गुरूवाणी से निहाल किया। कथावाचकों ने श्री गुरूगोविंद सिंह जी के जीवन एवं खालसा पंथ पर विस्तृत रूप से अपने विचार व्यक्त किए एवं सुखमनी तथा सहज पाठ के उपरांत भोग पड़ा।

इस मौके पर गुरद्वारा के ग्रन्थी बाबा कुलदीप सिंह, परमजीत सिंह, डॉक्टर मनोहर सिंह चावला, अमृत पाल सिंह, दिलवर पाल सिंह, देवेंद्र सिंह, सुभाष सुधा,अनमोल रतन सिंह, राजरानी,रमनप्रीत कौर,अजय कालड़ा,सतीश सुधा,दिलबाग सिंह, कमलजीत कौर,रेनु सुधा,गीता सुधा,कांता यादव, नरेश सिंह,अनिल कालरा, राजेंद्र कौर,हरप्रीत कौर,बलवीर सिंह, गुरप्रीत कौर,जसवंत कौर,अमरजीत सिंह, हरबंश कौर,ज्ञान सिंह, सुरेंद्र सिंह, सनी बजाज,राजेश चुघ,हरभजन सिंह, अग्रिमा यादव,सनप्रीत कौर,पवन दीप कौर,कुलदीप कौर,सहज प्रीत कौर,अक्षित,दीक्षांत, कार्तिक, आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद थे।
Comments