दर्दनाक सड़क हादसे में टायर पंचर दुकान स्वामी की मौत।
- केलाखेड़ा खबर
- Jul 30, 2024
- 1 min read

केलाखेड़ा। राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पर हरियाणा ढाबे के पास अज्ञात वाहन की जोरदार टक्कर से बाईक सवार व्यक्ति की उपचार के लिए ले जाते वक्त रास्ते मे ही मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही घर मे कोहराम मच गया।
जानकारी अनुसार केलाखेड़ा खेमपुर निवासी चरनजीत पुत्र महेंद्र सिंह की गनेशपुर चौराहे पर टायर पंचर की दुकान है, कल देर सायं चरनजीत अपनी दुकान बंद कर कही काम से जा रहा था की एक अज्ञात वाहन ने चरनजीत की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे चरनजीत गंभीर रूप से घायल हो गया। गम्भीर अवस्था में चरनजीत को अस्पताल उपचार हेतु एम्बुलेन्स में ले जाया जा रहा था कि रास्ते मे ही चरनजीत की मौत हो गई। चरनजीत की मौत की खबर सुनते ही घर मे कोहराम मच गया,चरनजीत की एक पुत्री व एक पुत्र है जिनका रो रो कर बुरा हाल है।
Comments