दीपा काण्ड-हत्या या आत्महत्या पुलिस जाॅच में होगा खुलासा
- केलाखेड़ा खबर

- Feb 5, 2021
- 1 min read

रिपोर्ट राहुल सक्सेना।
केलाखेडा। दीपा की संदिग्ध मौत से कई सवाल उठ खड़े हुए है। क्या दीपा का ससुराल में उत्पीड़न किया जा रहा था,उसपर दहेज लाने का दबाव था ? या फिर किसी मानसिक तनाव में थी दीपा ? पंखे से लटकर कैसे गई दीपा की जान ? अब इन सवालों की गुत्थी सुलझाने में पुलिस की जांच टीम लगी हुई है।
हालाकि इस मामले में दीपा के परिवारजनों ने छः लोगो के विरुद्ध दहेज ह्त्या का मामला केलाखेड़ा थाने में दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि बेटी की शादी में उन्होंने अपनी हैसियत के मुताबिक दहेज दिया था ,इसके बाद भी ससुराल वाले उसका उत्पीड़न कर रहे थे। इस घटना से पहले दीपा ने अपनी बहिन को फोन कर अपने साथ मारपीट करने का आरोप लगाया था। दीपा के पिता राधेश्याम का आरोप है कि उसकी बेटी को पंखे से लटका कर मारा गया है। यह विडंबना ही है कि दहेज की बलिवेदी पर एक और बेटी की ह्त्या हो गई।
वैसे देश के अंदर लगातार दहेज प्रताड़ना, शादी के नाम पर दहेज की मांग, दहेज न मिलने पर महिला के साथ मारपीट दुर्व्यवहार और जान से भी मार देने की घटनाये होती रहती है। लेकिन दीपा की संदिग्ध का राज अभी खुलना वाकी है, इस मौत के बाद पुलिस ने दीपा का पोस्टमार्टम करा कर सभी बिन्दुओ पर जांच शुरू कर दी है।




Comments