थानाध्यक्ष की हुंकार- नही होने दिया जायेगा अवैध कारोबार
- केलाखेड़ा खबर
- Aug 27, 2022
- 1 min read

रिपोर्ट- राहुल सक्सेना
केलाखेडा। केलाखेडा थानाध्यक्ष ने अवैध कबाड कारोबार को रोकने के लिए कडे़ तेवर अपना लिया है। अपनी टीम के साथ नगर में कुकुरमुत्तो की तरह उग आए कबाड व वाहन काटने की दूकानो पर जाकर जॉच पडताल की। अवैध रूप से कारोबार करने वालो को कड़ी हिदायत दी व वहा पर लगे सीसीटीबी कैमरो को भी परखा।
केलाखेडा थानाध्यक्ष ललित मोहन रावल ने बताया कि टीम बनाकर केलाखेडा मे कबाड की दूकानो पर जाकर जॉच पडताल की गई। कबाड के कारोबारियो को सख्त हिदायत भी दी गई कि यदि किसी ने भी अवैध रूप से चोरी छिपे वाहनो को काटा या फिर चोरी के सामान को खरीदा तो उस पर कठोर कार्यवाई करते हुए गैंगस्टर की कार्यवाई अम्ल में लाई जायेगी। थानाध्यक्ष की इस कार्यवाई से कबाड कारोबारियो में हडकंप मच गया।

गैर कानूनी धंधा करने वाले शख्स को बख्शा नहीं जायेगा।:- ललित मोहन रावल
बताते चले कि माह अगस्त मे ही खटीमा से स्थानानंतरित होकर आये थानाध्यक्ष ललित मोहन रावल ने तेवर दिखाते हुए माफिया तत्वों को साफ तौर पर संदेश दे दिया कि केलाखेडा क्षेत्र में अवैध कारोबार को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

रावल ने कहा कि नगर क्षेत्र में पनप रहे अपराध को किसी भी दशा में बर्दाशत नही किया जायेगा। यदि कोई अपराध में संलिप्त पाया जाता है तो उस पर कठोर कार्यवाई की जायेगी। गैर कानूनी काम को इजाजत नहीं दी जायेगी तथा गैर कानूनी धंधे के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
Comments