थम नहीं रहा आवारा कुत्तों का आतंक, नगर के हर गली-मोहल्ले में लोग हो रहे शिकार।
- केलाखेड़ा खबर
- Aug 10, 2024
- 1 min read
नगर आयुक्त रूद्वपुर को लिख दिया गया है पत्रः- ईओ आदेश कुमार

केलाखेडा। आजकल नगर के हर गली-मोहल्ले में अवारा कुत्तो का झंुड धूमता दिखाई दे रहा है इनकी संख्या से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि यदि इन्हें पकड़ा नहीं गया और संख्या नियंत्रण के लिए कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया गया तो यह नगरवासियों के लिए एक बड़ी समस्या बनकर सामने आएगा।अब नगर का ऐसा कोई मोहल्ला या गली नहीं है, जहां आवारा कुत्ते न हो। नगर की सड़कों से लेकर छोटे से छोटे गली मोहल्ले में इनका आतंक चल रहा है। जो हर दिन हर मोहल्ले-गली में किसी न किसी को काटते जरुर है। लगातार इन आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। यदि जल्द ही इनके नियंत्रण के लिए प्रभावी कदम नहीं उठाया गया तो स्थिति और भी बिगड़ सकती है और इन आवारा कुत्तो का आतंक और भी बढ़ सकता है।
पिछले दो दिनो की बात करे तो इन आवरा कुत्तो ने वार्ड 01 निवासी सुहैल वार्ड 04 निवासी सुएब व वार्ड 09 निवासी अरसद समेंत करीब आधा दर्जन लोगो को काट बुरी तरह जख्मी कर दिया है। वही नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी आदेश कुमार ने बताया कि नगर वासियो की शिकायत पर नगर आयुक्त रूद्वपुर को पत्र लिख दिया है जल्द ही केलाखेडा नगर में कैम्प लगाकर आवारा कुत्तो का टीकाकरण/ बंधियाकरण किया जायेंगा।
Commentaires