त्यौहार पर माहौल खराब करने वालो की खैर नही: थानाध्यक्
- केलाखेड़ा खबर
- Sep 14, 2024
- 1 min read
जुलूस-ए- मोहम्मदी को लेकर अमन कमेटी की बैठक

रिपोर्ट- राहुल सक्सेना
केलाखेडा। आगामी त्यौहार पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये जाने के संबध में थानाध्यक्ष ललित मोहन रावल केलाखेडा ने थाना प्रांगण में मस्जिद के इमाम व गणमान्य लोगो के साथ अमन कमेटी की बैठक लेकर उनसे ईद-मिलादुन्नबी त्यौहार पर प्रशासन का सहयोग करने की अपील की साथ ही चेतावनी दी कि त्यौहार पर माहौल खराब करने वालो से सख्ती से निपटा जायेगा। थानाध्यक्ष ने कहा कि यदि कही पर भी कोई अप्रिय घटना होती है तो उसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दे जिसका त्वरित निस्तारण किया जायेगा। थाना अध्यक्ष रावल ने कहा कि जुलूस को अमन व शांति के साथ निकाले और जुलूस मे किसी प्रकार की आतिशबाजी व तेज आवाज वाला साइलेन्सर लगासकर बाईक का प्रयोग ना करे। इस मौके पर अकरम खॉ,मौ शफी अंसारी, राजीव नेहरा इमाम आले हसन,नवी अहमद,नक्शे अली,सरफराज अली,नजाकत मिंया,मौ इरफान,मौ नासिर,बब्लू खॉ,शफीक खॉ,तसलीम खॉ आदि लोग मौजूद थे।
Comments