तेज आवाज वाली बुलेट अब पुलिस के रडार पर! लग सकता है जुर्माना
- केलाखेड़ा खबर
- May 16, 2022
- 1 min read

केलाखेडा। इस जिले की पुलिस तेज आवाज वाली बाइक्स को पकड़ने में लगी हुई है ये वो बाइक्स हैं, जिनमें मोडीफाई साइलेंसर लगाया हुआ है। लोग खासतौर पर रॉयल एनफील्ड बुलेट में तेज आवाज और पटाखे जैसी आवाज निकालने वाले साइलेंसर लगाते हैं, जिसके बाद बाइक की आवाज बहुत ज्यादा दमदार हो जाती है। ये आवाज ध्वनि प्रदूषण करती है और आस-पास के लोगों को बहुत ज्यादा परेशान करती है। इस तेज आवाज से लोगों की शांति भंग होती है। दिल के मरीजों के लिए जानलेवा होता है। बुजुर्ग और छोटे बच्चों को बहुत ज्यादा परेशानी होती है।
इसके बावजूद केलाखेडा में तेज आवाज वाली बाइक्स पटाखा छोडती हुई केलाखेडा नगर में बेखौफ धूमती नजर आ रही है।
जिस पर थानाध्यक्ष भुवन जोशी ने बताया कि Royal Enfield की बाइक्स में मॉडिफाइड और तेज आवाज करने वाले साइलेंसर का प्रयोग तेजी से बढ़ रहा है। ज्यादातर युवा अपनी बाइक्स में ऐसे साइलेंसर का प्रयोग कर रहे हैं, जो कि ध्वनि प्रदूषण का कारण बन रहे हैं। ऐसे बाइकर्स पर अब पुलिस की नजरें गढ़ी हुई हैं। यदि केलाखेडा नगर में ऐसे बाईक्रस पुलिस की नजर में आये तो उन पर कार्यवाही अम्ल मे लाई जायेगी।



Comments