तीन लाख रू कीमत की अवैध चरस बरामद ,थानाध्यक्ष ने किया खुलासा
- केलाखेड़ा खबर

- Jun 2, 2023
- 1 min read
दो और नशे के सौदागर गिरफ्तार
नशे के सौदागरो से तीन लाख रू कीमत की अवैध चरस बरामद

रिपोर्ट- राहुल सक्सेना
केलाखेड़ा। केलाखेड़ा क्षेत्र में तीन लाख रू कीमत की अवैध चरस पकडने का खुलासा केलाखेडा थानाध्यक्ष ललित मोहन रावल ने केलाखेडा थाना प्रांगण में किया।
उत्तराखंड पुलिस द्वारा युवाओं को नशा बाटने वाले जालसाजो के जाल से बचाने के लिए चलाये जा रहे अभियान में केलाखेडा पुलिस को एक और सफलता मिली। केलाखेडा थानाध्यक्ष ललित मोहन रावल ने केलाखेडा थाना प्रांगण में प्रेस कॉन्फ्रेस कर बताया कि केलाखेडा थाना पुलिस के ैप् देवेन्द्र मेहता ,कानि0 नगेन्द्र राठी, कानि0 जगदीश नगरकोटी द्वारा चैकिंग के दौरान बरैहनी की ओर जाने वाली सड़क पर मढैया हट्टू के पास दो संदिग्ध व्यक्तियो को रोका गया। दोनो संदिग्ध व्यक्तियो की तलाशी लेने पर उनके पास से 500 ग्राम चरस बरामद हुई।
नाम पता पूछने पर उनहोने अपना नाम नरेश सिंह पुत्र चेत सिह तथा दूसरे ने अपना नाम बृजू सिंह पुत्र गोविन्द सिंह निवासीगण ग्राम धूरिया हरसान थाना बाजपुर बताया । पूछताक्ष मे दोनो ने बताया कि चरस को दोनो ने अपने हाथो से मलकर बनाया है जिसे वह पैदल-पैदल उ0प्र0 के स्वार बार्डर पर ऊंचे दामो में बेचने जा रहे थे।
ललित मोहन रावल थानाध्यक्ष केलाखेडा- अपराध की रोकथाम के लिए हम रणनीति से काम कर रहे है, किसी भी दशा मे अपराध को पनपने नही दिया जायेगा।




Comments