तहसीलदार ने किया नाले का निरीक्षण,नाले पर हुए अतिक्रमण को हटाने के दिये आदेश
- केलाखेड़ा खबर
- Feb 27, 2023
- 1 min read

केलाखेडा के ग्राम गनेशपुर मे बने नाले पर ग्राम के कुछ लोगो द्वारा अक्रिमण कर नाले को पाट दिया गया है जिसकी शिकायत गनेशपुर ग्राम प्रधान ने कई बार प्रशासन से की ,जिस पर तहसीलदार बाजपुर ने आज ग्राम गनेशपुर पहुच कर नाले का निरीक्षण किया और सीओ चकबंदी को नाले पर हुए अक्रिमण को हटा नाला साफ करने के आदेश दिये।
बताते चले कि गनेशपुर की ग्राम प्रधान श्रीमती अनीता देवी ने ग्राम वासियों की मांग पर अतिक्रमण को हटाने व नाले का ख़ुदान कराने के लिए एक शिकायती पत्र दिनांक 15/05/2021 को उपजिलाधिकारी बाजपुर को देकर कहा था कि ग्राम गनेशपुर में मजार से लेकर अमर सिंह के खेत तक सरकारी नाले पर कुछ लोगो द्वारा अतिक्रमण कर रखा है पंरतु 19 माह गुजर जाने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नही हुई तो 1 फरवरी 2023 को पुनः ग्राम प्रधान श्रीमती अनीता देवी ने उपजिलाधिकारी के समक्ष शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की जिस पर आज तहसीलदार बाजपुर अजय कुमार भट्ट ग्राम गनेशपुर पहुचे और नाले का निरीक्षण कर नाले पर हुए अक्रिमण को हटा नाले को साफ करने व अधूरे नाले का निर्माण करने को सीओ चकंबदी से कहा। इस दौरान केलाखेडा मंडल उपाध्यक्ष उदयपाल,मौ सलीम,हरफूल,अनुप सिंह,राहत अली,लाल सिंह बकबर अली मौजूद थे।
Comments