तस्लीम जहॉ दुष्कर्म व हत्या मामले में केलाखेडा में निकाला गया कैंडल मार्च
- केलाखेड़ा खबर
- Aug 18, 2024
- 2 min read

केलाखेड़ा। एक तरफ जहाँ कोलकाता में हुए महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के बाद पूरे देश में आक्रोश दिख रहा है ठीक उसी तरह की एक घटना उत्तराखंड के रुद्रपुर में भी हुई, जहां एक निजी अस्पताल में काम करने वाली एक नर्स जिसका नाम तसलीम जहां था उसकी भी दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी, इसके बाद तस्लीम जहां का कंकाल में बदल चुका शव मिला था। तस्लीम जहां के साथ हुए इस जघन्य घटनाक्रम के बाद पुलिस ने तस्लीम के आरोपी को पकड़ तो लिया लेकिन इस गिरफ्तारी से तस्लीम जहां के परिवार वाले संतुष्ट नहीं है क्योंकि पुलिस ने जिस आरोपी को पकड़ा है वह एक मजदूर है। तस्लीम जहा के घर वालो का आरोप है कि जिस तरह से तस्लीम का शव मिला है और जिस तरह से उसकी हत्या की गई है और हत्या के बाद सबूत मिटाने के लिए तस्लीम के शरीर पर केमिकल डाला गया वह किसी एक आदमी की बस की बात नहीं थी। इसके बाद से लगातार तस्लीम के घर वालो के समर्थन में और उसकी हत्या के विरोध में लोग सड़कों पर उतर आए। तस्लीम की दुष्कर्म और हत्या के विरोध में गदरपुर,रुद्रपुर व केलाखेड़ा के साथ-साथ पूरे उत्तराखंड में विरोध की आवाज उठने लगी है। केलाखेड़ा में तस्लीम की हत्या के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया जिसमें सैकड़ो लोगों ने शिरकत की इस कैंडल मार्च में युवाओं ने भी तस्वीर की हत्या के विरोध में अपनी आवाज बुलंद कर सरकार से उसके विरोध में सीबीआई जांच की मांग की। अब देखना यह है कि तस्लीम के साथ इंसाफ होता हैं या फिर पुलिस अपनी इसी कहानी को सच मानते हुए इस केस को बंद देगी।
Comments