तंबाकू नियंत्रण पर हुए क्विज प्रतियोगिता में शाकिर प्रथम, मोहित रहे दूसरे स्थान पर
- केलाखेड़ा खबर
- Feb 2, 2021
- 1 min read

केलाखेडा खबर ब्यौरो
केलाखेड़ा राजकीय इंटर कालेज में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

राजकीय इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य आनन्द गंगवार ने जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा 10,11 व 12वीं के छात्र छात्राओं के बीच प्रश्न मंच प्रतियोगिता आयोजित किया गया। तम्बाकू से होने वाले जानलेवा बीमारी की जानकारी देने के उद्देश्य से लिखित और मौखिक परीक्षा का आयोजन किया गया। बताया कि कैंसर जैसे बड़ी बीमारियां एवं विभिन्न प्रकार के सारे कैंसर, अस्थमा रोग तंबाकू सेवन के कारण होता हैं। भारत में लाखो लोगों की मौत प्रति वर्ष कैंसर से होती है। जिसका प्रमुख कारण तंबाकू है। प्रश्न मंच प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शाकिर अली 11ब, द्वितीय मोहित10अ एवं तृतीय नीतू दिवाकर ने प्राप्त की।

Comentários