तीन विद्यार्थियो का जवाहर नवोदय विद्यालय मे हुआ चयन
- केलाखेड़ा खबर
- Nov 29, 2020
- 1 min read

डीएल शर्मा
केलाखेड़ा । बाजपुर विकासखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालयों के 3 प्रतिभावान विद्यार्थियों विवेक रा.प्रा. विद्यालय बिचपुरी,हरजिंदर रा.प्रा विद्यालय इटव्वा,कु.प्रतिभा रा. प्रा. विद्यालय भैंसिया फार्म ने कक्षा 6 में प्रवेश के लिये सर्वाधिक कठिन समझी जाने वाली जवाहर नवोदय परीक्षा में सफलता अर्जित कर राजकीय विद्यालयों का नाम रोशन किया है।
इस सफलता पर उपशिक्षाधिकारी प्रेमा बिष्ट ने तीनों बच्चों को उजज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं देते हुए उनके अभिभावकों व कर्मठ शिक्षकों श्री प्रभूदयाल,हरीश कुमार,प्रमोद कुमार बलोदी,योगेश कुमार,श्रीमती मीना शर्मा एवं वर्षा गौतम को बधाई देते हुए भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी।
Comments