ड्रीम पैलेस का शुभारंभ:- फीता काट किया पैलेस का उद्धाटन
- केलाखेड़ा खबर
- Dec 31, 2024
- 1 min read

रिपोर्ट-राहुल सक्सेना
केलाखेडा चौधरी पेट्रोल पम्प के सामने सभी सुविधाओं से सुसज्जित ड्रीम पैलेस का पैलेस संचालक के पिता बाबू खान ने संयुक्त रूप से फीता काट कर उद्घाटन किया। सलमान खॉन ने बताया कि इस होटल ने केलाखेडा का गौरव बढाया है। होटल हर मायने में काफी बेहतर है। वही मौजूद लोगो का कहना था कि आज के परिवेश के हिसाब से यह पैलेस हर दृष्टिकोण से अच्छा है। इसमें सबसे बडी खासियत पार्किग की पूर्ण व्यवस्था का होना है। वही होटल के संचलक फरमान ने बताया कि केलाखेडा नगर में एक अच्छे होटल की बहुत जरूरत थी इसी को ध्यान मे रखते हुए आधुनिक सुविधाओं के साथ भव्य विस्तार कर पैलेस का शुभांरभ किया गया है। इस पैलेस में सभी वातानुकूलित कमरे, शादी ,बर्थ डे पार्टी के लिए बडा हाल समेत कई सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है।
Comments