डम्पर चालक ने ट्रैक्टर-ट्राली मे पीछे से मारी टक्कर
- केलाखेड़ा खबर
- Oct 7, 2023
- 1 min read

केलाखेडा। केलाखेडा हाईवे पर रूद्वपुर की ओर से आ रहे एक डम्पर ने ट्रक्टर ट्राली का पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे डम्पर बुरी तरह छतिग्रस्त हो गया परंतु किसी के भी चोटिल होने की खबर नही है।
जानकारी अनुसार आज प्रातः समय करीब 4 बजे डम्पर चालक रिजवान पुत्र हसमत अली निवासी बरेली अपने डम्पर संख्या यूपी 25 एफटी8135 को लेकर रूद्वपुर से काशीपुर की ओर जा रहा था तभी केलाखेडा हाईवे पर ट्रैक्टर ट्राली मे पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिसमें डम्पर बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गया है हालांकि इस दूर्घटना में किसी को कोई हानि नही पहुची है।

Comments