ट्रक ने पीछे से दो ई-रिक्शा में मारी टक्कर,दोनो चालक घायल
- केलाखेड़ा खबर
- May 21, 2024
- 1 min read

केलाखेडा। नेशनल हाईवे पर दो ई-रिक्शा को ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे दोनो ई-रिक्शा चालक घायल हो गए। हादसे के बाद हाइवे पर लोगो का जमाबडा लगा गया दोनो घायलों को उपचार के लिए अकरम खॉ ने केलाखेडा के सरकारी अस्पताल पहुचाया जहा पर दोनो व्यक्तियो का प्राथमिक उपचार कर हायर सेन्टर रेफर कर दिया।

बताया जा रहा है कि दो ई-रिक्शा गदरपुर की ओर से केलाखेडा आ रहे थे कि हाईवे पर काका बाबू ईट भट्टे के सामने पीछे से आ रहे एक ट्रक ने दोनो ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें दोनो ई-रिक्शा के परखच्चे उड गये और दोनो ई-रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गये, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ई-रिक्शे के परखच्चे उड़ गए। हाईवे पर लोगो का जमाबडा लग गया इसी दौरान अकरम खॉ ने दोनो ई-रिक्शा चालक को अपनी गाडी से उपचार हेतु केलाखेडा के सरकारी अस्पताल पहुचाया जहा पर प्राथमिक उपचार के उपरांत दोनो चालको को हायर सेन्टर रेफर कर दिया। गनीमत रही कि दोनो ई-रिक्शा में कोई सवारी नही थी वही बताया जा रहा है कि ट्रक चालक को नींद आने लगी थी जिस कारण यह दूर्घटना हुई। दोनो ई-रिक्शा चालक केलाखेडा के रत्ना मढैया निवासी बताये जा रहे है।
Comments