झगडे मे 10 लोगो पर हुआ मुकदमा दर्ज
- केलाखेड़ा खबर
- Jun 10, 2021
- 1 min read

पीडित व्यक्ति की सुनवाई पर तुरंत कार्यवाही की जायेगी:-भुवन जोशी
केलाखेडा। केलाखेडा थाना पुलिस ने ग्राम टांडा आजम मे हुए आपसी झगडे मे 10 व्यक्तियो पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। वही थानाध्यक्ष भुवन जोशी ने कहा कि क्षेत्र मे किसी भी प्रकार के अपराध को पनपने नही दिया जायेगा व पीडित व्यक्ति की सुनवाई पर तुरंत कार्यवाही की जायेगी।
जानकारी अनुसार केलाखेडा के ग्राम टांडा आजम निवासी महिपाल ने थाना केलाखेडा मे तहरीर दे कर कहा कि दिनाॅक-05जून को गाॅव के रामसेवक पक्ष के लोगो ने उन्हे गालिया देते हुए मारपीट कर शिशुपाल को लहुलुहान कर दिया जिसमे शिशुपाल के सर मे गंभीर चोटे आई। जिस पर थाना पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए धारा 147,148,323,504 व 506 आईपीसी के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर दिया।
वही रामसेवक पुत्र स्व कल्लूराम निवासी-ग्राम टांडा आजम ने आरोप लगाया कि उनका पुत्र सौरभ व भतीजा आकाश पुत्र श्री नत्थू लाल नहर के रास्ते शौकानगला होते हुए बाजपुर से अपने घर आ रहे थे। दूसरे पक्ष के लोगो ने उनकी बाईक रोक मारपीट शुरू कर दी जिसमे उनका पुत्र व भतीजा घायल हो गया। इनकी तहरीर पर पुलिस ने 323,504 व 506 आईपीसी के अन्र्तगत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
Comments