झोपडी मे लगी आग ,सारा सामान जलकर हुआ राख
- केलाखेड़ा खबर
- Feb 21, 2021
- 1 min read

केलाखेडा के मंसूर नगर मे देर शाम एक झोपडी में अचानक आग लगने से झोपडी मे रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। मंटू साना ने बताया कि वह सुन्दरपुर थाना दिनेशपुर का रहने वाला है केलाखेडा में वह मछली पालन का कार्य करता है। मंसूर नगर केलाखेडा मे वह झोपडी बनाकर अपने साथी नवाब अली के साथ रहता है। कल वह अपने घर सुन्दरपुर गया हुआ था उसका साथी नवाब अली अकेला था जब उसका साथी नवाब अली कुछ सामान लेने दूकान पर गया तो उसकी गैर मौजूदगी में अचानक झोपडी मे आग लग गई और झोपडी मे रखा सारा सामान जलकर राख हो गया ,इसमें उसको लगभग 45हजार रू का नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणो का पता नही लग पाया है। आग लगने की सूचना थाना केलाखेडा को दे दी गई है।
Comments