जुमा-ए- अलविदा व ईद- उल- फितर को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की करी अपील
- केलाखेड़ा खबर
- Apr 28, 2022
- 1 min read
त्योहार को लेकर पुलिस ने किया आमजन के साथ संवाद
केलाखेड़ा। कल रमजानुल मुबारक का आखरी जुमा है, जिसके बाद 3 मई को ईद- उल- फितर का त्योहार है
इसी को लेकर पुलिस प्रशासन ने जनप्रतिनिधियों व आमजन के बीच बैठक का आयोजन किया। जिसमें पुलिस द्वारा जुमा-ए- अलविदा व ईद- उल- फितर जैसे बड़े त्यौहारो को लेकर अपील की गयी कि सभी लोग त्यौहार को शांति पूर्ण तरीके से मनाएं, ओर पुलिस का सहयोग करें।
इसी को लेकर जनप्रतिनिधियों ने कहा कि पुलिस द्वारा आमजन के साथ किया गया संवाद बेहद सरहानीय है। ओर पुलिस द्वारा आमजन से सहयोग के लिए जो भी अपील की गई है, वह पूरी तरह उसका पालन करेगी।
Comentarios