जीवन उपयोगी कई सीख किताबों में नहीं एनएसएस शिविर में मिलती हैंः गुंजन सुखिजा
- केलाखेड़ा खबर

- Jan 5, 2024
- 1 min read

राहुल सक्सेना
केलाखेडा। अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कालेज में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष काशीपुर गुंजन सुखिजा ने कहा कि जीवन में हम जो भी बनना चाहते हैं उस पर केंद्रित होकर हिम्मत और मेहनत से जुट जाने पर सफलता अवश्य मिलती है। एक बार असफल भी हो जाएं तो हिम्मत नहीं हारें, निराश न हों, पुनः प्रयास करें, एक दिन सफलता ज़रुर मिलेगी। कहा कि जीवन भर फिट रहने के लिए नियमित रूप से व्यायाम, योगाभ्यास, खेल जरूरी है। इसी के साथ उन्होंने बताया कि व्यक्तित्व विकास के लिए इस प्रकार के शिविरों में भागीदारी जरूरी है इससे बहुत कुछ सीखने को मिलता है।




Comments