जीरो टॉलरेंस की खुली पोल, जन्म प्रमाण पत्र बनाने हेतु सुविधा शुल्क मांगने का लगाया आरोप।
- केलाखेड़ा खबर
- Dec 29, 2022
- 1 min read

एसीएमओ ने लगाई कडी फटकार
केलाखेडा। केलाखेड़ा स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सुविधाओं की अनदेखी व गर्भवती महिला को ना देख डिलीवरी अस्पताल गेट पर हो जाने को लेकर धरना दे रहे दो गुटों ने मांग रखी कि
कि अस्पताल परिसर मेे जन्म प्रमाण पत्र निर्गत करने वाले कर्मचारी द्वारा जन्म प्रमाण पत्र निर्गत करने के सम्बंध में आम जनमानस से सुविधा शुल्क मांगा जाता है जिस पर एसीएमओ डॉ तपन शर्मा द्वारा सम्बंधित कर्मचारी को बुलाकर कड़ी फटकार लगा कर रवैये मे सुधार लाने की चेतावनी दी। जबकि दूसरी ओर राज्य के मुख्य मंत्री द्वारा भृष्टाचार पर जीरो टालरेस की नीति पर अधिकारियो से काम करने के दिशा-निर्देश जारी किये गये है परंतु यहाँ के एक बाबू द्वारा जन्म प्रमाण पत्र के नाम पर सुविधा शुल्क मांगा जाता है।
コメント