जानलेवा हमले मे चार लोगो पर हुआ मुकदमा दर्ज, पुरानी रंजिश के चलते किया था हमला।
- केलाखेड़ा खबर

- Jun 8, 2024
- 1 min read
केलाखेडा निवासी आदित्य पर शुक्रवार को पुरानी रंजिश के चलते जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया गया है। आदित्य के पिता यादराम ने केलाखेडा थाने मे तहरीर देकर हमलावारो को गिरफ्तार करने की मांग की थी जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए नामित लोगो पर विभिन्न धाराओ मे मुकदमा दर्ज गिरफ्तार किया।
केलाखेडा निवासी यादराम ने केलाखेडा थाने मे तहरीर देकर बताया कि उसका पुत्र आदित्य शुक्रवार को अपने ममेरे भाई विमल के साथ कार से बाजपुर जा रहा था जिनको केलाखेडा निवासी नरेश,मुकेश ,सुमित,समीर ने रास्ते मे रोक कर आदित्य को गाडी से बाहर निकाल जान से मार डालने की नीयत से नरेश ने पाटल व सुमित ने चाकू से प्रार्थी के पुत्र आदित्य के ऊपर वार करने प्रारम्भ कर दिये, जिससे प्रार्थी का पुत्र आदित्य व विमल जान बचाकर भागने लगे, मुकेश व समीर ने डन्डो से मारपीट कर गिरा लिया और उसके साथ हथियारों से बुरी तरह से मारपीट करते रहे , जिससे प्रार्थी के पुत्र के सिर,पेट,हाथ व पूरे शरीर पर कई जगह घातक व गम्भीर चोटे आयी है। राह चलते लोगों व विमल ने आदित्य को बामुश्किल इन लोगो से बचाया। यह भी बताया कि प्रार्थी व प्रार्थी के परिवार की नरेश व मुकेश व उसके परिवार वालों के साथ पहले से ही मुकदमें बाजी चल रही है । यह लोग इसी रंजिश की खातिर प्रार्थी व उसके परिवर वालों पर झूठे मुकदमें कर चुके है और कई बार जान से मार डालने की धमकी दे चुके है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर नरेश,मुकेश ,सुमित,समीर पर धारा 307,323,341,504,506 में मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार कर लिया।




Comments